जनसंत योगी देवनाथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_622.html
जौनपुर। बाबा बारीनाथ संस्थान टैगोर नगर में श्रीनाथ योग प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सद्गुरू जनसंत योगी देवनाथ महराज का 73वां धरा आगमन कार्यक्रम मना जिसके मद्देनजर भण्डारी स्टेशन पर गरीबों एवं दलित बस्ती में भोजन पैकेट का वितरण कर सद्गुरू के दीर्घायु होने की कामना की गयी। तत्पश्चात् बारीनाथ मठ पर रात्रि 8 बजे से धरा आगमन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर पंकज सिन्हा, सलमान, अंशिका, नाद बाबा सहित कई कलाकारों ने सद्गुरू के चरणों में भजन के माध्यम से जन्मोत्सव मनाया। कर्मचारी नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गुरू के बिना ज्ञान नहीं प्राप्त किया जा सकता है। गुरू साक्षात भगवान से भी बड़ा है। अन्त में जनसंत योगी देवनाथ ने कहा कि आदमी को किसी के प्रति ईष्र्या अथवा द्वेष नहीं रखना चाहिये। क्रोध, भोजन एवं नींद पर नियंत्रण रखकर आदमी सतायु हो सकता है। सद्गुरू पानी पर पीटी गयी लकीर की तरह क्रोध करता है। सभी धर्मों में गरीबों, मजलूमों, विकलांगों की मदद करने से ईश्वर उसका कल्याण करता है। इस अवसर पर डा. पीसी विश्वकर्मा, यादवेन्द्र चतुर्वेदी, हरिश्चन्द सिंह, दिलीप शुक्ला, अखिलेश श्रीवास्तव, सुबास गुप्ता, रीता जायसवाल, मालती वर्मा, भागीरथी, नन्द गोपाल, विजय मौर्य, अंशिका, मालती मौर्य, नीरज शाह, रविनाथ सोनी, अमित, सुरेश, मास्को शहर से आये युक्ता ,एलीना, कैटरीना, मासा उपस्थित रहे।