जौनपुर ने मीरजापुर को 6-1 से रौंदा

जौनपुर : उमानाथ सिंह स्टेडियम में मंगलवार को 18वीं अंतर जनपदीय वाराणसी जोन पुलिस हाकी व हैंडबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कक्कड़ ने किया। हाकी के उद्घाटन मैच में जौनपुर व मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें थानाध्यक्ष पंवारा सनवर अली के शानदार तीन गोल की बदौलत जौनपुर की टीम ने 6-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता में दस जनपदों की टीमें भाग ले रही हैं। हाकी का दूसरा मैच भदोही व सोनभद्र के बीच खेला गया। कांटे के संघर्ष में भदोही ने 1-0 से जीत दर्ज किया। प्रतियोगिता में रेफरी आरपी सिंह, गोविंद व रमेश सिंह रहे। इसी क्रम में हैंडबाल का पहला मैच गाजीपुर व आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें आजमगढ़ ने गाजीपुर को 4-2 से पराजित किया। दूसरे मैच में चंदौली ने मिर्जापुर को एकतरफा मुकाबले में 06-02 से शिकस्त दिया। वहीं तीसरे मैच में चंदौली व आजमगढ़ के बीच कांटे का संघर्ष रहा। इस प्रतियोगिता में चंदौली 10-08 से विजयी रही। मैचों में रेफरी की भूमिका वरिष्ठ खिलाड़ी मो. शाहिद, भूपेंद्र प्रताप सिंह व रहमतुल्ला ने निभाई। उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, टीडी कालेज के प्राचार्य डा. यूपी सिंह, खेल शिक्षक जितेंद्र सिंह के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक शहर रामजी सिंह यादव, ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह, आरआई एस हम्द आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन 29 मई को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन प्रकाश डी. होंगे।

Related

खबरें 3586008198195547872

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item