सीएम ने स्वीकार किया : कागजो पर मिल रही है जनता को बिजली

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज ट्रेन हादसे में मारे गये राज्यमंत्री सतई राम यादव के मातम पोर्शी करने के लिए जौनपुर आए हुए थे । सीएम का उड़न खटोला सतई राम यादव के गांव खलसहा में उतरा । अखिलेश सीधे उनके परिवार वालो से मिलकर शोक सवेदना प्रकट किया उसके बाद मिडिया से रु ब रु हुए । उन्होंने कहा बिजली एक विकराल समस्या बताते हुए स्वीकार किया कि कागजो पर तो 18 से 22 घंटे बिजली अधिकारी दे रहे है लेकिन हकीकत में यह बिजली जनता को नही मिल रही है । इसका कारण है तार जर्जर हो चुके है ट्रांसफार्मर की कमी है और पावर स्टेशनो को दुरुस्त करने काम चल रहा 2016 तक गाँवो में 18 और शहरो में 22 से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी ।
 सीएम ने दावा किया कि जल्द ही जर्जर सड़को की हालत सुधर जायेगे । फ़िलहाल अभी भ्र्ष्टाचार रोकने का प्रयास किया जा रहा है ।
 केंद्र सरकार द्वारा गंगा सफाई अभियान पर कहा कि मै देखना चाहता हूँ कि गंगा मइया कब साफ होती है ।
 धारा 170 समाप्त किये जाने के मुद्दे पर बोलने से इंकार करते हुए कहा कि छः महीने तक हम इंतज़ार करेंगे और अपना काम करेंगे ।   

Related

विडियो खबरें 6570673519604302553

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item