खूब धकियाये गए मंत्री विधायक , नाराज नेताओ ने लगाया डीएम एसपी को हटाने का नारा

 ट्रेन हादसे में मारे गए राज्य मंत्री सतई राम यादव के घर आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव शोक सवेदना करने आये थे । मुख्यमंत्री के आने सूचना पर विधायक, मंत्रियो समेत जौनपुर के सपा नेताओ ने सुबह से ही स्व 0 यादव के मकान पर डेरा डाल रखा था । जैसे ही अखिलेश यादव उनके घर पर पहुंचे तो मंत्री पारसनाथ यादव , पूर्व सांसद तूफानी सरोज समेत कई नेता सीएम के साथ घर के अंदर चले गए ।

इसी बीच शाहगंज के विधायक ललई यादव , मंत्री जगदीश सोनकर ,पूर्व सांसद सीएन सिंह हाल ही राज्य मंत्री पद से हटाये गए सतेंद्रदत्त उपाध्याय समेत कई नेता पुलिस का घेरा तोड़कर मुख्यमंत्री के पास जाने की कोशिश करने लगे  । पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो नेताओ ने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया लेकिन पुलिस नेताओ की धमकी से डरने के बजाय सभी को धक्का मुक्की करके रोक दिया । कुछ देर बाद जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव  विधायक ललई यादव , श्रद्धा यादव समेत सभी विधायको और मंत्रियो को अंदर भेजने को कहा । इन विधायको के साथ पूर्व संसद सीएन सिंह भी बरामदे तक पहुंच गए थे जिन्हे सीओ अल्का भटनागर ने सख्ती से  वापस भेज दिया । सीएम के करीब न पहुंचने वाले नेताओ ने जब अखिलेश यादव वापस जाने लगे तो डीएम एसपी को हटाने का नारे बाज़ी किया ।


Related

विडियो खबरें 1721343691978584616

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item