92.21 फीसदी बच्चे पास, बाराबंकी की दो छात्राओं ने किया टॉप

इलाहाबाद. यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। प्रदेश में कुल 92.21 फीसदी स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है। टॉपर्स के मामले में इस बार बाराबंकी अव्वल रहा है। यूपी में पहले और दूसरे नंबर पर बाराबंकी की छात्राओं ने बाजी मारी है। 95.13 फीसदी परिणाम के साथ सूबे में लड़कियों ने बाजी मारी है, जबकि कुल 89.81 फीसदी लड़के पास हुए हैं। लड़कों के मुकाबले 5.32 फीसदी लड़कियां इस बार अधिक सफल रही हैं। यूपी में सबसे अधिक बस्ती के 97.41 फीसदी बच्चों ने बाजी मारी, वहीं सबसे कम गाजीपुर में 85.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यूपी में बाराबंकी के रामसेवक स्मारक गर्ल्‍स इंटर कॉलेज की छात्राएं दीक्षा वर्मा और रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की रिया वर्मा संयुक्‍त रूप से 97.4 के साथ पहले स्‍थान पर हैं। वहीं, बाराबंकी के रानी लक्ष्‍मीबाई इंटर कॉलेज की छात्रा रेशु वर्मा और तनुश्री वर्मा संयुक्‍त रूप से 97 फीसदी के साथ दूसरे स्‍थान पर रहीं। तीसरे स्‍थान पर 96.8 फीसदी अंकों के साथ पांच लोगों का कब्‍जा रहा। इनमें शिवराज सिंह, पूजा यादव, विजयाश्री वाजपेयी, अर्चिता प्रजापति और पल्‍लवी गुप्‍ता रहीं। बाराबंकी के श्री साईं इंटर कॉलेज के छात्र शिवराज सिंह लड़कों में पहले स्‍थान पर रहे हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रभारी शिक्षा निदेशक शैल कुमारी यादव ने बताया कि इस बार कुल 30 लाख 48 हजार 370 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 16 लाख 70 हजार 771 छात्र और 13 लाख 77 हजार 599 छात्राएं थीं। शिक्षा निदेशक शैल कुमारी यादव के मुताबिक, 15 लाख 533 छात्र, जबकि 13 लाख 10 हजार 459 छात्राएं सफल हुई हैं। संस्थागत परीक्षार्थी भी व्यक्तिगत 4.69 फीसदी अधिक पास हुए हैं। इसमें 92.48 फीसदी परीक्षार्थी संस्थागत हैं, तो वहीं 87.79 फीसदी व्यक्तिगत।

Related

खबरें 8154503624624808077

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item