बच्चो के विवाद में बृद्ध की हत्या
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_3447.html
जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के टकटकैया गांव मे बच्चो के विवाद में एक बृद्ध की चाकुओ सॅ गोंद गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनी खेज वारदात से पूरे इलाके में मातमी भरा सन्नाटा फैंल गया हैं।
मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव के राम अंचल यादव क़े परिवार के बच्चोँ से पडोसी के बच्चो से खेलतें समय विवाद हो गया। हल्की मारपीट के मामला शांत हो गया। रात में राम अचल घर के बाहर शो रहा था उसी समय पड़ोसियों ने चाकुओ से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया।