तीन महिला चेन स्नेचरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

जौनपुर : क्षेत्र के दुर्गा देवी मंदिर पर मंगलवार को मंदिर के पुजारी व क्षेत्रीय लोगों ने तीन महिला चेन स्नेचरों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गोरखपुर निवासी तीनों आरोपियों का 109 में चालान किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। रामपुर स्थित दुर्गा मंदिर पर हर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। भीड़ में अक्सर महिलाओं को चेन व अन्य जेवरात से हाथ धोना पड़ता है। भन्नौर निवासी मुन्ना प्रजापति अपने परिवार की यशोदा, रामलाल, रमावती, बहन चरना के साथ दर्शन करने आए थे। कतार में खड़ी चरना देवी के गर्दन से एक महिला ने चेन खींच ली। चनरा के शोर मचाने पर भीड़ ने तीन महिलाओं को पकड़ लिया जबकि तीन भागने में सफल रहीं। मंदिर के पुजारी राजेश दुबे ने तीनों को कमरे में बंद करवा कर बरसठी पुलिस को सूचना दिया। पुलिस तीनों आरोपियों को थाने लाई। रात में तीनों स्नेचरों को छुड़ाने के लिए पैरवी होने लगी। बरसठी पुलिस भुक्तभोगी महिला की न तो तहरीर ली और न ही चेन ही बरामद किया। सुबह होते-होते पुलिस का सुर बदल गया और धारा 109 में मुकदमा पंजीकृत कर चालान भेज दिया। बरसठी थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि हमें किसी महिला की कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर इनके पास छिनी गई चेन होती तो जरूर बरामद हो जाती है। भागने वाली तीन महिलाओं के बारे में पुलिस मौन है। मामले में लीपापोती किए जाने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।

Related

खबरें 2914328004358742458

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item