अभाविप ने पुनः चलाया अभियान, 250 लोगों ने ली सदस्यता
https://www.shirazehind.com/2014/08/250.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान पुनः शुरू हो गया जिसके पहले दिन गुरूवार को नगर के टीडी इण्टर कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर शिविर लगा जिसका उद्घाटन परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकर्ता सदस्य पुष्पराज सिंह व कालेज के प्रधानाचार्य/नगर अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात् पूर्व विभाग संयोजक भागवत पाण्डेय ने जिला संयोजक रमेश यादव की सदस्यता करके अभियान का शुभारम्भ किया। शिविर के प्रथम दिन 250 से अधिक छात्र/छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण किया। इसके अलावा टीडी इण्टर कालेज महिला, बीआरपी इण्टर कालेज में भी शिविर लगाकर सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर प्रशांत उपाध्याय, राकेश वर्मा, नितेश सिंह, वरूण सिंह, आरोही उपाध्याय, अंजली, सोनाली, अंशुल तेजस्वी, सुधांशू, गौरव, अंकिता, राखी, तान्या, अर्चिता, विशाल मौर्य, कृष्णा गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।