अतिक्रमण विरोधी दस्ते के खिलाफ व्यापार मण्डल ने उठायी आवाज
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_742.html
जौनपुर। अतिक्रमण विरोधी दस्ते के खिलाफ व अतिक्रमण हटाने के तरीके को लेकर आवाज उठनी शुरू हो गयी जिसको लेकर गुरूवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने सैकड़ों व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज करायी। चूंकि व्यापार मण्डल व्यापारियों की समस्याओं के प्रति सजग है। व्यापारी एवं पशासन के बीच कोई टकराव न हो, इस बात को दृष्टिगत रखते हुये व्यापार मण्डल 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। दिये गये पत्रक के अनुसार प्रशासन द्वरा नगर में मुनादी करायी जाय। दुकान पर ग्राहकों को चढ़ने पर सीढ़ी का मानक तय किया जाय। बरसात के पानी से बचने के लिये परछती का मानक तय किया जाय। अतिक्रमण विरोधी दस्ते के अधिकारियों, कर्मचारियों व व्यापार मण्डल के बीच सामंजस्य स्थापित किया जाय। जेसीबी मशीन चालक की दूषित मानसिकता पर रोक लगायी जाय। दस्ते के साथ व्यापार मण्डल के जिम्मेदार पदाधिकारियों को लिया जाय। जिन स्थानों पर न्यायालय के स्थगनादेश/गाइड लाइन है, उसका अनुपालन किया जाय। सेण्ट्रल पार्किंग/वनवे सिस्टम पुनः बहाल किया जाय। व्यापार मण्डल के साथ बैठक करके नगर में जाम समस्या के निराकरण हेतु गहन चिंतन-मंथन किया जाय। कोतवाली चैराहे से अवैध टैम्पो स्टैण्ड को हटाकर मल्हनी पड़ाव पर किया जाय। अतिक्रमण हटाने के बाद एक निगरानी कमेटी बनायी जाय जो पुनः अतिक्रमण न हो, इस पर कार्यवाही जारी रखी जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, अशोक साहू, शिव कुमार साहू, बबलू मोदनवाल, विवेक सिंह, मजहर आसिफ, आलोक कुमार सेठ, गुड्डू केडिया, पप्पू हरलालका समेत अन्य व्यापारी प्रमुख रहे।