जौनपुर। जौनपुर अजादारी काउंसिल के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद हसन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से नगर विकास एवं मुस्लिम वक्फ मंत्री आजम खां के उस बयान की कड़ी आलोचना किया जिसमें उन्होंने शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद नकवी के लिये आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि आजम खां ने मौलाना जव्वाद के लिये अपशब्दों का प्रयोग करके किसी एक व्यक्ति का अपमान नहीं किया, बल्कि सम्पूर्ण शिया समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। पूरी दुनिया जानती है कि मौलाना जव्वाद का परिवार हमेशा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक रहा है। श्री हसन ने कहा कि आजम खां ने मौलाना को यहूदी लाबी एवं आरएसएस का एजेण्ट तक करार दे दिया है जो उनकी ओदी मानसिकता को दर्शाता है जबकि मौलाना जव्वाद ने हमेशा इसराइल एवं अमेरिका के खिलाफ सबसे ज्यादा अन्य धर्मगुरूओं के मुकाबले का प्रदर्शन किया है। अन्त में उन्होंने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से अपील किया कि वह शिया वक्फ बोर्ड की समस्याओं का हल निकालें जिससे सपा सरकार की विश्वसनीयता बनी रहे।