
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में फैली अराजकता को देखते हुये सपा सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिये और पुनः चुनाव करना चाहिये। उक्त बातें नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित बैठक में संगठन के जिला संयोजक विकास सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में प्रदेश में हत्या, बलात्कार, दंगे आदि की आग में झुलसता रहा जबकि प्रदेश सरकार नाकाम रही। ऐसे में इस अपाहिज व संवेदनहीन सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिये। अन्त में ‘योगी लाओ-प्रदेश बचाओ’ के नारे का उद्घोष किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विशाल अग्रहरि, अंकुर सिंह, अमन पाण्डेय, सूर्य प्रकाश जायसवाल, राहुल साहू सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।