पुलिस महानिदेशक ने किया सेनानी की प्रतिमा का अनावरण

   जौनपुर। नगर के हिन्दी भवन परिसर में अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार एवं भवन के संस्थापक बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह की नवीन प्रतिमा का अनावरण हुआ जो पुलिस महानिदेशक (पीएसी) रंजन द्विवेदी ने किया। इस दौरान भवन के सभागार में 92वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में श्री द्विवेदी ने संस्थापक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुये उन्हें समाज के लिये अनुकरणीय बताया। इसके पहले भवन संचालन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। तत्पश्चात् वामिक जौनपुरी पर लिखी गयी पुस्तक व पेंटिंग का सेट भेंट किया गया। अन्त में विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा ने संस्थापक के कृतित्व का विवरण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक पूर्व कुलपति डा. कीर्ति सिंह एवं संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता यादवेन्द्र चतुर्वेदी ने किया। अन्त में हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. आशुतोष उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आदित्य नारायण मिश्र, डा. अरूण सिंह, अशोक सिंह, डा. क्षितिज शर्मा, ओपी खरे, हरिश्चन्द्र सिंह, डा. संजय पाण्डेय, सरदार भगत सिंह, शशांक सिंह रानू, रवि मिंगलानी, राजकुमार सिंह, समाजसेविका डा. विमला सिंह, कामरेड जय प्रकाश सिंह, कैलाशनाथ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related

खबरें 5371329583187686632

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item