सभी ब्लाक अध्यक्ष कमेटी की सूची तत्काल प्रेषित करें : आनन्द
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_779.html
जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी की मासिक बैठक गुरूवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमघन सरोज की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने बताया कि सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने कमेटी की सूची बनाकर तत्काल जिला कार्यालय को सौंप दें। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आज जनपद में जितनी भी सड़कें हैं, सबकी हालत खस्ता हो गयी है। प्रशासन का कहना है कि गड्ढामुक्त सड़कें हों परन्तु आज जिले में सभी सड़कें गड्ढायुक्त हो गयी हैं। नगर अध्यक्ष इस्लाम खान ने नगर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसमें लोगों द्वारा फर्जी स्टे दिखाकर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। प्रधान महासचिव देवी प्रसाद गिरि ने कहा कि नहरों में जगह-जगह मिट्टी पटने एवं घास उगने से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसमें निहोरा माइनर, खैरूद्दीन माइनर सहित तमाम अन्य माइनरों में मिट्टी पटने व घास उगने से खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे धान की रोपाई व सिंचाई नहीं हो पा रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री सरोज ने मो. शकील को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया जिनके द्वारा पार्टी का विकास एवं सहयोग किया जायेगा। साथ ही साथियों ने उन्हें बधाई दिया। इस अवसर पर महमूद खान, विनय यादव, रूपेश सरोज, एकरार खान, संतोष यादव, सुशील शर्मा, प्रमोद सरोज, रमेश सरोज, रामलाल, सुरेश सरोज, मो. अंसार, कुमार संतोष, मंगला प्रसाद, डा. राम विलास, कल्लू सरोज सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।