यूबीआई ने 5 छात्राओं को दिया अनुदानित चेक
https://www.shirazehind.com/2014/08/5_30.html
जौनपुर। यूनियन बैंक आफ इण्डिया की घनश्यामपुर शाखा ने शनिवार को 5 छात्राओं को 4-4 हजार रूपये का अनुदानित चेक प्रदान किया जहां छात्राओं के विद्यालय के प्रबंधक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। समरत्ती राजाराम विकलांग बालिका शिक्षण संस्थान बीरपालपुर के चयनित 5 छात्राओं को आज चेक देते हुये बैंक मैनेजर कल्याण सिंह ने कहा कि इन छात्राओं को 5 वर्ष तक इस तरह का अनुदानित चेक दिया जायेगा। इसके साथ ही विद्यालय में छात्राओं के लिये शौचालय की भी व्यवस्था की जायेगी। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह ने बैंक प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग भी उपस्थित रहे।
