शिक्षाविद् जगत नारायण को दी गयी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_703.html
जौनपुर। ब्राह्मण प्रगति महासभा के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष डा. राकेश मिश्र मंगला के समाधगंज स्थित आवास पर वेद पाठ के प्रकाण्ड विद्वान एवं शिक्षाविद् के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मालूम हो कि सिकरारा क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी जगत नारायण मिश्र का बीते 27 अगस्त को निधन हो गया था। शोकसभा में राधेश्याम पाण्डेय, रविशंकर पाण्डेय, आद्या प्रसाद तिवारी, नन्हे उपाध्याय, काशीनरेश मिश्र, जयशंकर दूबे, उदयराज मिश्र, दिनेश शुक्ला, दीनानाथ पाठक, जयशंकर तिवारी, विजय उपाध्याय, ओम प्रकाश तिवारी, वंशीधर मिश्र, रमापति उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन पंकज मिश्र ने किया।
