
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के तत्वावधान में सिपाह स्थित एक होटल में संस्था द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका विषय ‘करदाताओं को उनके टैक्स की जानकारी’ थी। इस मौके पर चार्टेड अकाउण्टेन्ट संजय गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयकर रिटर्न भरने से जहां आपकी साफ-सुथरी पूंजी बढ़ती है, वहीं लोन लेने सहित अन्य सरकारी कार्यों में सुविधा रहती है। टैक्स सलाहकार विष्णु सहाय ने आयकर कानूनों के नये प्रावधानों के विषय में बताते हुये कहा कि जमीन की रजिस्ट्री सर्किल रेट से कम करवाने पर अन्तर की राशि व्यक्ति के उस वर्ष के आय में उपहार मान कर जोड़ दी जायेगी। संस्थाध्यक्ष शशांक सिंह ‘रानू‘ ने कहा कि आमजन टैक्स के विषय में इतनी जानकारी नहीं होने से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सचिव विशाल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि समय पर टैक्स भरना हमारा कर्तव्य है। गोष्ठी में जेसी राकेश जायसवाल, कृष्ण कुमार, डा. विकास रस्तोगी, गृरिजेश वैश्य, हसन अब्बास, विष्णु सहाय, श्यामजी सेठ, पंकज जायसवाल, नीरज उपाध्याय, मोती लाल, अनिल साहू, धर्मेन्द्र सेठ, उमेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, धीरेन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे।