दुराचार का आरोपी व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_901.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में बीते रविवार को बकरी चराने गयी बालिका के साथ दुराचार के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अधेड़ व्यक्ति को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। मालूम हो कि उक्त गांव निवासी दिनेश चन्द्र पाल की लगभग 13 वर्षीया पुत्री को बीते रविवार को गांव के ही जयराम पाल द्वारा दुराचार किया गया था। इस पर परिजनों की तहरीर पर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने आरोपी व्यक्ति को आज गिरफ्तार करके आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
