भाजपा नगर इकाई की बैठक में बनी धरना-प्रदर्शन की रणनीति
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_744.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक सदर चुंगी स्थित नगर कार्यालय पर हुई जहां 1 सितम्बर को बिजली कटौती के विरोध में जिला भाजपा द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनाने के साथ ही विशेष सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हुई। साथ ही बताया गया कि नगर में सदस्यता अभियान का कार्य महामंत्री धरमपाल कन्नौजिया देखेंगे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ‘बच्चा’ भइया’ ने कहा कि आज जौनपुरवासी बिजली कटौती से त्रस्त है और नगर में त्राहिमाम मचा हुआ है परन्तु अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हुयी। बैठक की अध्यक्षता राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट व संचालन धर्मपाल कन्नौजिया ने किया। इस अवसर पर पंकज जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, शहंशाह हुसैन रिजवी, महेन्द्र गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, अरुण जायसवाल, अंजू शर्मा, संगीता नारंग, रीता जायसवाल, अंकुर श्रीवास्तव, मुकेश यदुवंशी, राजवीर दुर्गवंशी, राजेन्द्र सिंह, भीम सिंह, रामकृष्ण बिन्द, मोनू सेठ, संतोष आर्या, सरोजलता विश्वकर्मा, राहुल श्रीवासतव, सभासद बसंत प्रजापति, सभासद पति दयाराम गुप्ता, विष्णु गुप्ता उपस्थित रहे।
