बाप बेटे पर रेप का केश दर्ज
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_233.html
जौनपुर। अधेड़ महिला के साथ सामूहिक दुराचार करने वाले सात
आरोपियों पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर लूट, चोरी व मारपीट के साथ
सामूहिक दुराचार का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित महिला को शुक्रवार को मेडिकल
परीक्षण हेतु भेजकर मामले की विवेचना में जुट गई है। आरोपियों में एक
पिता-पुत्र का नाम भी शामिल है।
आरोप के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में उक्त पीड़ित अधेड़ महिला अपनी गृहस्थी चलाने के लिए गांव के ब्रह्माबाबा के घाट पर गुमटी रखकर चाय-पान बेचती है। विगत 23 फरवरी को गांव के ही कुछ लोग महिला की जमीन पर जबरन ईट, सरिया व सीमेंट गिराकर मंदिर निर्माण कार्य शुरू कराने लगे तो उक्त महिला ने उसका विरोध किया। दबंग लोग महिला की गुमटी ढकेलकर उसमें रखा बाइस सौ रुपया व महिला का मंगलसूत्र छीनकर मारने-पीटने के बाद जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोप के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में उक्त पीड़ित अधेड़ महिला अपनी गृहस्थी चलाने के लिए गांव के ब्रह्माबाबा के घाट पर गुमटी रखकर चाय-पान बेचती है। विगत 23 फरवरी को गांव के ही कुछ लोग महिला की जमीन पर जबरन ईट, सरिया व सीमेंट गिराकर मंदिर निर्माण कार्य शुरू कराने लगे तो उक्त महिला ने उसका विरोध किया। दबंग लोग महिला की गुमटी ढकेलकर उसमें रखा बाइस सौ रुपया व महिला का मंगलसूत्र छीनकर मारने-पीटने के बाद जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया।

