जौनपुर के विकास के लिए दस करोड़

 जौनपुर: आवास विकास योजना के तहत जिले को दस करोड़ की सौगात मिली है। जिससे सड़क, बिजली, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था सुधारी जाएगी। उक्त जानकारी शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कमिश्नर राजेंद्र मोहन श्रीवास्तव ने दी।
कमिश्नर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अफसरों के व्यस्त होने के कारण विकास कार्यो की प्रगति धीमी हुई। योजनाओं के तहत बजट अब आ रहा है जिससे तीव्र गति से विकास कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवास विकास योजना के तहत जौनपुर शहर की दशा सुधारने के लिए 5 करोड़ 36 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। यह बजट 6 माह के अंदर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा।
औद्योगिक विकास प्राधिकरण सतहरिया (सीडा) में बिजली, पानी, सड़क आदि के लिए तीन करोड़ 60 लाख खर्च किया जाएगा। जिसे अगले छह माह के भीतर उपलब्ध भी करा दिया जाएगा। ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए पूर्वाचल विद्युत वितरण से 31 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। साथ ही अगलगी जैसी घटनाओं से निबटने के लिए फायर स्टेशन व गाड़ी की व्यवस्था नवम्बर माह तक कर दी जाएगी जो केवल औद्योगिक क्षेत्र के लिए ही होगी।
उन्होंने बताया कि सीडा क्षेत्र के स्वतंत्र फीडर 132 केवीए के पुनस्र्थापना का कार्य कराया जाएगा। कमिश्नर ने बताया जौनपुर को छोड़ सभी नगर निकायों से 15 दिन के अंदर प्रस्ताव तैयार कर डीएम को अनुमोदन के लिए देने को कहा गया है। जिसके बाद वहां भी डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया जाएगा।

Related

खबरें 6126427135204136310

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item