नाम जनकपुरी हाल नरकपुरी से खराब
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_373.html
जौनपुर । नगर पालिका परिषद की उदासिनता के कारण जनकपुरी (बाजिदपुर) की जनता नरकीय जीवन जिने को मजबूर हो गयी है। इस कालोनी में जाने वाला रास्ता बरिश के मौसम में क्या भीषण गर्मी में मौसम में कीचड़ युक्त पानी से लबालब रहता है। मोहल्ले के लोग सभासद से लेकर चेयर मैन तक की गुहार लगायी लेकिन आज तक किसी के कानों में जू तक नही रेगा।
ऐसी परिस्थित में आये दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे है और बच्चे स्कूल जाते समय कीचड़ गिर जा रहे है साथ उस समय रास्ते से गुजरने वाली वाहनो के कारण कीचड़ की छिटो से बच्चो का यूनिफार्म गंदे हो जा रहे है। इस कालोनी के आशुतोष सिंह ने बताया कि मेरे कालोनी का नाम तो जनकपुरी है लेकिन हाल नरकपुरी से भी खराब है। इस कालोनी की आबाद एक हजार से अधिक होगी साथ ही यही रास्ता वाजिदपुर होते हुए टीडी कालेज और वनविहार रोड को जोड़ता है जिसके कारण तमाम लोग इधर से गुजरते है। उन्होने साफ कहा कि चुनाव के समय सभी नेता इस इलाके की तस्वीर बदलने का सपना दिखाकर हम लोगो का वोट तो लेकर राज भोगते है हम लोग ठगा सा महसूस करते है।
ऐसी परिस्थित में आये दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे है और बच्चे स्कूल जाते समय कीचड़ गिर जा रहे है साथ उस समय रास्ते से गुजरने वाली वाहनो के कारण कीचड़ की छिटो से बच्चो का यूनिफार्म गंदे हो जा रहे है। इस कालोनी के आशुतोष सिंह ने बताया कि मेरे कालोनी का नाम तो जनकपुरी है लेकिन हाल नरकपुरी से भी खराब है। इस कालोनी की आबाद एक हजार से अधिक होगी साथ ही यही रास्ता वाजिदपुर होते हुए टीडी कालेज और वनविहार रोड को जोड़ता है जिसके कारण तमाम लोग इधर से गुजरते है। उन्होने साफ कहा कि चुनाव के समय सभी नेता इस इलाके की तस्वीर बदलने का सपना दिखाकर हम लोगो का वोट तो लेकर राज भोगते है हम लोग ठगा सा महसूस करते है।

