वरूण गांधी यूथ ब्रिगेड ने सांसद श्यामाचरण का फूंका पुतला

 जौनपुर। वरूण गांधी यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में बुधवार को नगर के ओलन्दगंज में स्थित भाजपा कार्यालय के सामने इलाहाबाद के भाजपा सांसद श्यामा चरण दास गुप्ता के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुये उनका पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीयूष चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा में कुछ छुटभैये घुस गये हैं जो पार्टी से ऊपर अपने आपको समझते हैं। लगातार बयानबाजी करके अपने ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि यदि सांसद श्री गुप्ता जी में हिम्मत है तो पार्टी से त्याग पत्र देकर पुनः चुनाव लड़कर जीतकर दिखायें। जिला उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस ढंग से भाजपा में वरूण गांधी को जगह नहीं दी गयी, उसका परिणाम है उपचुनाव। फिलहाल अभी देर नहीं हुई है। वरूण गांधी जी को भाजपा की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाय। नगर अध्यक्ष गौरव सोनी ने कहा कि 2017 में प्रदेश का मुख्यमंत्री कोई होगा तो वह वरूण गांधी। उनके अलावा और किसी को हम लोग स्वीकार नहीं करेंगे। इस अवसर पर अमन सोनी, राकेश सिंह, पंकज सेठ, प्रदीप तिवारी, दीपक सेठ, राकेश यादव, राजेश यादव, पुनीत सेठ, मोहन राजभर, सुधीर मौर्य, सुमित गुप्ता, पवन सेठ, आदर्श ठाकुर, अर्जुन राय, अजय विक्रम सिंह, गोलू चैबे, छोटू गुप्ता आदि युवा मौजूद रहे।

Related

खबरें 4298398864108231789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item