
जौनपुर। इण्डियन साफ्ट बाल क्रिकेट फेडरेशन कप 2014 के तत्वावधान में नेशनल लेविल प्रतियोगिता देवघर (झारखण्ड) में आयोजित है जहां देश के विभिन्न प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया है जिसमें उत्तर प्रदेश की भी टीम शामिल है। प्रदेश की टीम में जौनपुर से कई खिलाड़ी चयनित किये गये हैं जिन्होंने प्रथम मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम को कड़ी टक्कर देते हुये 6 विकेट से जीत दर्ज कराकर अपनी टीम को अगले चक्र में प्रवेश कराया। जौनपुर से चयनित खिलाडि़यों में रिजवान, रोशन, जैद, दिवान्स, सौरभ, अहमद, अबूजर, फैसल, उस्मान, लोकेश, रवि है जिनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। जितेन्द्र, साबिर अली, कज्जन ने कोच के कुशल निर्देशन में जनपद का नाम रोशन किया है।