दुर्गा और काली का युध्द होगा पंडितजी के भरत मिलाप में !
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_13.html
जौनपुर। पंडितजी रामलीला समिति का ऐतिहासिक भरत मिलाप 6 अक्टुबर सोमवार को होगा। इस बार भी इस भरत मिलाप कुल ढ़ाई सौ से अधिक लागे निकाली जायेगी। जिसमें मां दुर्गा और कालीजी का युध्द पूरे मेले का आकर्षण का केन्द्र हो सकती है। समिति के अध्यक्ष किशन हरलालका ने बताया कि वाराणसी ,इलाहाबाद, आजमगढ़ और जौनपुर जिले के कारीगरो द्वारा तैयार की गयी लागें भाग लेंगी। इस मेले के नियंत्रण कक्ष उद्घाटन नगर पालिका के चेयर मैन दिनेश टण्डन करेगें कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव होगे। और पुरस्कार वितरण नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी संजय शक्ला करेगे।