औसत से आधा पानी मिल रहा है किसानों को

 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय पर सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें नहरों के पानी को टेल तक पहुंचाने के संबंध में अद्यतन प्रगति की जानकारी सिचाई विभाग जौनपुर, आजमगढ़, लघु डाल नहर जौनपुर,शारदा सहायक खण्ड-39 इलाहाबाद के अधिशासी अभियंताओं ने देते हुए छोटी नहरों की सफाई के संबंध में विचार-विमर्श किया। बैठक में बताया गया कि जनपद को 800 क्यूसेक पानी की आवश्यकता है जिसके सापेक्ष 400 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है। इस कारण नहरो का पानी टेल तक नही पहुंच पा रहा रहा है। कई जगह ट्रांसफारमर खराब होने के कारण  नलकूप द्वारा पानी की आपूर्ति बाधित है।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर  ट्रांसफारमर खराब है उनकी सूची तत्काल उपलब्ध करायें जिससे विद्युत विभाग द्वारा यथाशीघ्र ठीक कराकर समस्या का निदान किया जा सके।जिलाधिकारी ने मुख्य अभियंता सिचाई लखनऊ से वार्ता किया, उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि कल से मांग के अनुरूप  400 क्यूसेक पानी और दिया जायेगा। इसके साथ ही पानी का रोस्टर 15 अक्टूबर 2014 से बढ़ाकर 19 अक्टूबर तक कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने छोटी नहरों की सफाई के संबंध में कहा कि शासन की मंशा के अनुसार ग्राम पंचायतों द्वारा प्रस्ताव कर खण्ड विकास अधिकारी मनरेगा के द्वारा पूरी गुणवत्त के साथ सम्पन्न करायें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कार्य दिखना चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचाई जौनपुर एस0के0सिंह, अधि0अभि0 शा0स0खण्ड-23 आजमगढ़ एल0के0सिंह, शा0स0खण्ड-36 के यू0के0सिंह, लघु डाल नहर जौनपुर ,शा0स0खण्ड-39 इलाहाबाद को निर्देशित किया कि हर हाल में रोस्टर के हिसाब से पानी टेल तक पहुंचायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। बैठक में सिचाई विभाग के विभिन्न इकाइयों के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6136090082208817110

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item