विषाक्त मदिरा सदैव जानलेवा : जिला मजिस्ट्रेट

 जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने जनपदवासियों को सचेत किया है कि अवैध स्थानो/अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अलकोहल भी मिला हो सकता र्है जो घातक जहर है। इसकी बहुत थोड़ी मात्रा पीने से आदमी अन्धा हो सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। सस्ते के चक्कर में जान न गवायें, जहरीली शराब पीने से बचें। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में वैद्य शराब पाउच नही बिकती है। इसलिए अपना और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकृत आबकारी ठेके से ही होलोग्राम एवं सील लगी अंकित मूल्य पर बोतल खरीदें। पाउच वाली शराब किसी भी दशा में न खरीदें। आगामी दीपावली त्योहार पर असामाजिक तत्वों/अवैध शराब के कारो बारियों द्वारा नकली शराब बेचने के कार्य किये जा सकते है। ऐसे किसी भी अवैध स्थानों/अड्डों /व्यक्तियों की सूचना जनपद के हेल्पलाइन नम्बर 05452-260417 पर दे सकते है। यदि किसी दुकानदार द्वारा अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो इसकी सूचना भी मोबाइल नम्बर- 9454465613, 9454466182, 9454466183,  9454466184, 9454466185,  9454465591 पर दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूर्णतया गुप्त रखा जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी जौनपुर से सम्पर्क कर सकते है।
                                     

Related

खबरें 8643037500028279383

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item