मैहर देवी मंदिर के पास से उच्चको ने उड़ाया एक लाख 95 हजार रूपये, पुलिस जांच में जुटी

 जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मैहर देवी मंदिर के पास अज्ञात बदमाशो ने एक युवक की मोटर साईकिल से एक लाख 95 हजार रूपये निकालकर फरार हो गये। पैसा गायब होने की भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी शहर कोतवाल और लाईनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया लेकिन अभी तक नतीजा सिफर ही निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोशी गांव के निवासी दशरथ यादव अपने पुत्र अमरनाथ यादव के साथ कचेहरी के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख 95 हजार रूपये निकालकर टीडी कालेज परिसर में स्थित स्टेट बैंक में जमा करने गये थे लेकिन टाईम ओवर होने पर बैक कर्मियों ने पैसा जमा नही किया तो दोनो रूपये से भरा बैंग मोटर साईकिल की डिग्गी रखकर घर ले जा रहे इसी बीच उनकी मोटर साईकिल पन्चर हो गयी। मोटर साईकिल का पंचर बनवाने के लिए मैहर देवी मंदिर के पास स्थित एक दुकान पंचर बनवा रहे थे इसी बीच किसी ने रूपये से भरा बैंग उड़ा दिया। डिग्गी से पैसा गायब होने की सूचना मिलते ही बाप बेटे के चेहरे की हवाईयां उड़ गयी। उधर किसी पुलिस को सूचना दे दिया तो सीओ सिटी अभिषेक सिंह शहर कोतवाल और लाईनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Related

खबरें 6961791707040365789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item