हफ्ते में दर्जन भर चोरियां
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_139.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चैकी अन्तर्गत तियरा गांव में एक सप्ताह में दर्जन भर चोरियां होने से ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है। चैकी इन्जार्च के गश्त पर न निकलने से चोर उचक्के आये दिन हाथ साफ कर रहे है। लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है। ज्ञात हो कि एक सप्ताह में मुख्तार विश्वकर्मा का जनरेटर, नन्हकई यादव का तख्ता, सत्य नारायण गुप्ता का तीन बोरा नमक, गुलाब जायसवाल का दो कुन्तल गेहूं , जाकिर हुसैन की साइकिल, मुफ्ती हलवाई का बर्तन और बिस्तर, कपड़ा आदि चोरों ने गायब किया। किसी मामले में चोर नहीं पकड़े गये। ग्रामीणों का कहना है कि चैकी प्रभारी और सिपाही गश्त पर नहीं निकलते और चोर रात में आराम से अपना काम कर खिसक लेते है।
