शहीदों के सम्मान में न हो कसर: एएसपी
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_606.html
जौनपुर। देश के लिए शहीदों होने वाले जवानों के सम्मान में देश को कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। यह उनका हौसला ही होता है। भारत माता के प्रति उनका समर्पण है कि सियाचीन जैसे दुर्गम इलाके में जहां का तापमान ठण्ड में माइनस 40 डिग्री है वे सीना तानकर भारत की रक्षा करते है। शहीद सीता राम यादव 21 वर्ष पूर्व आज के ही दिन देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये थे। दुश्मन की गांेली से सेहमलपुर का बेटा शहीद हो गया लेकिन उसने इससे पहले दुश्मन देश के दर्जन भर आखिरी नींद सुला दिया था। उक्त बातें जिले के जलालपुर क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में शहीद सतीराम यादव की 21 वीं पुण्य तिथि पर गुरूवार को मुख्य अतिथि एएसपी ओपी पाण्डेय ने कही। वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर गुप्त ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जनपद के चर्चित पहलवान सतिराम इतने हंसमुख थे कि लोग उन्हे अपना बेटा जैसा मानते थे। इस अवसर पर सालिकराम यादव, जित्तू यादव, सुरेन्द्र यादव, राम जीत , रतन लाल मौर्य, डा0 वंशराज, कल्लू पहलवान सहित अनेक ग्राम प्रधान व गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

