आटो रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_464.html
जौनपुर। शहर के सड़कों की चैड़ीकरण होने से आटो रिक्शा चालकों को पुलिस चैराहोें एव सड़कों के किनारे से भगाये जाने से चालकांे ने गुरूवार को हड़ताल कर बीआरपी इण्टर कालेज में प्रदर्शन किया और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शन कारी आटो चालकों ने कहा कि उनकी रोजी रोटी बन्द करायी जा रही है वे अगर चैराहे और सड़कांे के किनारे अपने वाहन रोककर सवारी नहीं बैठायेगे तो कहां जायेगें। प्रशासन उनके लिए स्थान निर्धारित करें। उन्होने कहा कि पुलिस उनसे धनउगाही करती है और उन्हे तरह तरह से प्रताडि़त भी करती है। हर थाने व चैकी से रूपया लिया जाता है और डण्डे फटकार भगाया जाता है। इससे तो उनका व्यवसाय बन्द हो जायेगा।

