पंखो से नही हौसलो से होती है उड़ान

जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस प्रेक्षागृह मंे मनाया गया। इस अवसर पर सीडीओ ने  शेर पढ़ा एक नन्हे परिन्दे ने जमी दोज दरख्तो से कहा, उड़ान पंखो से नही हौसलो से होती है’ये सुनकर लोगो ने खूब सराहा। उन्होने अल्पसंख्यक एवं बहुसंख्यक के सम्बन्ध में कहा कि जब एक बालक पैदा होता है तो कोई भी यह बता नही सकता कि किस समुदाय का है यह बताना ना मुमकिन है। बच्चे भगवान स्वरूप होते है इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसके बाद पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद व मो0 औसाफ जाफरी को सम्मानित किया गया। तथा मकसूद हसन राशिद ने ये शेर पढा। हर तरफ दुश्मनो के हमले है, बे सहारो पे अपनी रहमत कर ऐ खुदा तुझसे है दुआ मेरी, तू मेरे मुल्क की हिफाजत कर ये पढ़कर दर्शको की प्रशंसा बटोरी। हाजी अफजाल अहमद ने अल्पसंख्यको की दशा पर गम्भीरता से वर्णन किया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का  संचालन मंजूर हसन ने किया। इस अवसर पर विभिन्न मदरसो के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण, जिला सूचना कार्यालय से वरिष्ठ सहायक निगार फात्मा, प्रकाश गौतम, रवि, अच्छेलाल, मो0 अफसर, सरदार त्रिलोचन सिंह, मो0 आमीर, सुभाष, तौसीफ रजा, रूख्सार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6196604224636768221

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item