हत्यारोपी ने किया आत्मसमर्पण
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_439.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरैया मोड़ पर बीते 11 दिसम्बर को साथी अजीत पासी की रूपये को लेकर की गयी हत्या के आरोपी ताखा पूरब गांव निवासी चचंल यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। ज्ञात हो कि अजीत की हत्या के बाद चंचल फरार चल रहा था और उसने न्यायालय में समर्पण किया है।
