दो हत्यायें पुलिस के गले की बनी हड्डी

जौनपुर। पुलिस वारंटियों ,जेब कतरों और सड़क छाप बदमाशों की गिरफ्तारी कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन बड़े मामलों मंें उसे सफलता नहीं मिल पा रही है।  मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के गोहका इण्टर कालेज के समीप युवती की हत्या की जलाने के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी हत्यारों का सूराग लगाने में रही जबकि शाहगंज के सराफा व्यवसायी अमरनाथ सेठ की हत्या व लूट की घटना के एक पखवारे के बाद भी पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके हैं। अब पुलिस को गाज गिरने का भय सता रहा है। यह दोनां मामले पुलिस के गले की हड्डी न बन जाय। ज्ञात हो कि इंटर कालेज गोहका के पास सीवान में बुधवार को युवती की जली लाश पायी गई। उसे पुआल की राख से ढका गया था। मामला काफी रहस्यमय संगीन । इसका पता तब चला लोगों ने राख के ढेर से निकला पैर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। इस बात की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने राख हटवाया तो वह युवती की लाश निकली। उसके कमर के ऊपर का भाग पूरी तरह से जल गया था। पैर सुरक्षित था। पास में ही बाल बनाने वाला रेजर तथा शराब की बोतल , रेजर, पर्स आदि पड़ा था। शागंज के नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी सराफा व्यवसायी अमरनाथ सेठ की हत्या कर  दो दिसंबर की रात बदमाश बैग लूटकर भाग निकले थे। अमरनाथ मुख्य मार्ग स्थित अपनी दुकान को बंद करके बाइक से घर लौटे थे और दरवाजे पर बाइक खड़ी कर रहे थे। इतने में मोटर साइकिल से पहुंचे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। पुलिस ने सर्विलांस, फोटो एलबम, संदिग्धों से पूछताछ व मुखबिरों के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की लगातार कवायद किया। सुराग हाथ लगने की बात बताई जाती रही है। अब घटना को एक पखवारे का समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस पर्दाफाश करने में विफल रही है। 

Related

खबरें 8955456079909321783

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item