धूप के बावजूद गलन कायम
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_608.html
जौनपुर। शीत लहर का प्रकोप जारी है। गुरूवार को दूसरे दिन भी धूप निकली लेकिन गलन बरकरार रही। धूप में हरने से तो ठिठुरन का एहसास नहीं था लेकिन वहां से हटने पर गलन महसूस होता । उधर प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्रों में न तो कम्बल वितरित कराये जा रहे हैं न ही कहीं अलाव जलता देखा जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर लोग सुबह शाम ठिठुर रहे हैं और प्रशासन को कोस रहे है। ठण्ड और गलन से सर्वाधिक प्रभावित वे श्रमिक वर्ग के लोग है जो दिनभर मजदूरी कर अपनी तथा परिवार की जीविका चला रहे है। ठण्ड के कारण वे अपने श्रम कार्य को नहीं कर पा रहे हैं। जिसका परिणाम है कि रोजी रोटी का गंभीर संकट पैदा हो गया है।
