भदोही में अभाविप ने आतंकवाद के खिलाफ फूंका पुतला

भदोही। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में भी पाकिस्तान के स्कूल आर्मी पर आतंकी हमले का उबाल दिखा। गुरुवार को अखिल विद्यार्थी परिषद और छात्र नेताओं ने अलग-अलग स्थानों पर आतंकवाद का पुतला आग के हवाले किया। पेशावर की घटना को अभाविप ने मानवीय इतिहास के लिए कलंक बताया है। छात्रों ने कहा कि जिस तरह कायराना अंदाज में निरीह स्कूली बच्चों को निशाना बनाया गया उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। जबकि छात्र नेताओं ने हास्टल चैराहे पर पेशावर की घटना पर आतंकियों का पुतला फूंका। छात्रों ने कहा कि भारत इस विषम परिस्थिति में पाकिस्तान के साथ खड़ा है। लेकिन अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को अपनी आतंकवाद नीति पर साफ नजरिया दुनिया के साथ लाना है। छात्रों ने कहां कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए बड़ा खतरा है। दुनिया भर में आतंक का खतरा मडरा रहा है। इसके सफाए के लिए पूरी दुनिया को एक मंच पर आना चाहिए। वहीं छात्रों ने कहा कि अब पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। जिससे आने वाले दिनों में इस तरह की कोई और घटना को आतंकियों की तरफ से अंजाम दिया जा सके। पुतला दहन में अंजू शर्मा, आकाश उपाध्याय, आलोक, पवन कुमार, सोनू, संजय, शुभम, प्रमोद, राहुल समेत भारी संख्या में छात्र और नेता मौजूद थे।

Related

खबरें 4091137681158585099

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item