युवती के साथ दुष्कर्म कर जलाया

जौनपुर। जिले के मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के गोहका इण्टर कालेज के समीप एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे जलाने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन शिनाख्त न होने पर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मछली शहर के अरूआवां -बरसठी मार्ग पर गोहका इण्टर कालेज के समीप बुधवार को एक 20 वर्षीया युवती की अधजली लाश ग्रामीणों ने देखा। उसे पुआल रखकर जलाया गया था। सूचना पर मछली शहर के क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक मौके पर खोजी कुत्ते के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से कंबल, शराब की बोतल, पर्स, चप्पल, कोरेक्स की शीशी आदि बरामद किया। पुलिस का खोजी कुत्ता इधर उधर टहनले के बाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवती को कही ंसे अपहरण कर लाया गया और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसे पुआल रखकर जलाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका के शरीर पर खरोच के निशान थे ऐसा प्रतीत होता था कि आततायिक से बचने के लिए उसने काफी जद्दोजहद की थी । पुलिस के काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

Related

खबरें 7520935062724175338

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item