उच्चको रिटायर्ड कर्मचारी का उड़ाया सात हजार रूपये
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_976.html
जौनपुर । खेतासराय बाजार में स्थित यूनियन बैंक से पैसा निकालने गये एक रिटायर्ड शिक्षक कर्मचारी के जेब से उच्चको ने सात हजार रूपये निकालकर फरार हो गये। उधर सूचान मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईकला गांव के निवासी रिटायर्ड शिक्षणोत्तर कर्मचारी कपिल देव यादव आज अपने यूनियन बैंक से पैसा निकालने गये थे। वे अपने खाते से सात हजार रूपये निकालने के बाद पास बुक इन्ट्री करा रहे थे इसी बीच किसी उच्चके ने उनके जेब सात हजार रूपये निकालकर फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईकला गांव के निवासी रिटायर्ड शिक्षणोत्तर कर्मचारी कपिल देव यादव आज अपने यूनियन बैंक से पैसा निकालने गये थे। वे अपने खाते से सात हजार रूपये निकालने के बाद पास बुक इन्ट्री करा रहे थे इसी बीच किसी उच्चके ने उनके जेब सात हजार रूपये निकालकर फरार हो गये।
