पूर्व बसपा विधायक का भतीजे संग दो पीएसीएस में चयनित

भदोही। जिले से पीसीएस परीक्षा के घोषित परिणाम में दो युवाओं का चयन हुआ। जिसमें एक महिला और पुरुष शामिल हैं। जिले से दोनों लोगों के चयन से भदोही का नाम रौशन हुआ। इसमें गौरव त्रिपाठी सुरियावां से और उषा पाल भदोही से हैं।
पूर्व बसपा विधायक रहे रवींद्र नाथ त्रिपाठी का भतीजा गौरव त्रिपाठी का चयन हुआ है। गौरव त्रिपाठी के भाई सुभाष चंद्र तिवारी के पुत्र हैं। पूर्व विधायक सुरियावां के चैगना गांव निवासी हैं। गौरव दिल्ली में आईएएस की तैयारी कर रहा है। उसका लक्ष्य आईएएस बनना है। वहीं दूसरी ओर भदोही के पिपरीस गांव निवासी कम्युनिस्ट नेता इंद्रदेव पाल की बेटी उषा पाल का बीडीओ पद के लिए चयन हुआ। उषा काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेता रहे अखिलेश पाल की बहन है। दोनों युवाओं के चयन से भदोही का नाम प्रदेश में रौशन हुआ है। भदोही अब कालीन की पहचान अब कालीन क्षेत्र से इतर प्रशासनिक सेवाओं भी बन रही है।

Related

पुर्वान्चल 2714210304415420045

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item