भदोही में रेलवे लाइन पर मिला सिर कटी युवती का शव
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_929.html
गोपीगंज (भदोही)। गोपीगंज थाने के छतमी गांव से गुजर रही रेलवे लाइन के किनारे सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी मच गयी। सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने शव को देखा। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वाराणसी-इलाहाबाद रेलखंड पर छतमी गांव के पास जब सुबह ग्रामीण शौच को गए तो रेलवे लाइन के किसाने सिर विहीन 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा था जबकि उसका सिर रेलवे लाइन के बीच में था। वह लालरंग का सलवार और धानी रंग का सूट पहना है। युवती के पैर में चांदी का पायल भी पहन रख था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलस ने पंचनाम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की हत्या की गयी है या उसने आत्महत्या की है। यह पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बातया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में जानकारी मिल सकती है।
वाराणसी-इलाहाबाद रेलखंड पर छतमी गांव के पास जब सुबह ग्रामीण शौच को गए तो रेलवे लाइन के किसाने सिर विहीन 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा था जबकि उसका सिर रेलवे लाइन के बीच में था। वह लालरंग का सलवार और धानी रंग का सूट पहना है। युवती के पैर में चांदी का पायल भी पहन रख था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलस ने पंचनाम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की हत्या की गयी है या उसने आत्महत्या की है। यह पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बातया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में जानकारी मिल सकती है।