चरित्र नैतिकता और अनुशासन का विकास ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: डा0 कादिर
https://www.shirazehind.com/2015/04/0.html
मुख्य अतिथि ने समारोह को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके आज इंगलिश मीडियम स्कूल की स्थापना से अब यहां के बच्चे भी आधुनिक शिक्षा लेकर देश दुनियां अपने गांव और जिले का नाम रोशन करेगे। प्राचार्य अब्दुल कादिर खा ने कहा कि बच्चो में शिक्षा के साथ साथ चरित्र नैतिकता और अनुशासन का विकास ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि इस स्कूल के माध्यम से इस इलाके के बच्चो को उत्तम शिक्षा मिलेगा। इस मौके पर अरशद कमाल डा0 जीवन यादव डा0 हितेन्द्र यादव समेत कालेज के समस्त शिक्षक और स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।