बैंक की लापरवाही के कारण ग्रहकों का नहीं खुल रहा खाता

मुंगराबादशाहपुर।  स्थानीय कस्बा के मुंगराबादशाहपुर के भारतीय स्टेट बंैक की शाखा में पिछले दो माह से खाता खोलवाने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। जब कोई खाता खुलवाने पहुंचता है तो उन्हें बैंक के कर्मचारी कहते है आज नहीं आप दो दिन बाद आई यह कहकर उन्हें भेज दिया जाता है। जब वह अगले दिन पहुंचते है तो उन्हें फिर बैंक के कर्मचारी करते है कि आप अगले दिन आई कहकर उन्हें टालते रहते है। जिससे किसानों, मजदूर और गरीब परिवारों को आए दिन काफी दिक्कतों का सापना करना पड़ रहा है। जिससे उनका राषन कार्ड आन लाइन नहीं हो पा रहा है। जब की सरकार ने राषन कार्ड की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की है लेकिन अभी भी बैंक के प्रबंधक और कर्मचारी निद्रां से जागे नहीं है। इसको लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल ने कहा कि अगर बैंक के प्रबंधक अपनी व्यवस्था नहीं दुरूस्त करते है तो हम डीएम से जाकर मिलेगे और अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उससे भी नहीं होगा तो हम धरना प्रदर्षन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी बैंक के प्रबंधक की होगी। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों का पूरा समय गेंहू की मड़ाई में चला जाता है। अगर वह अपने परिवार के किसी भी सस्दय को भेजते है तो भी उनका बैंक में खाता खुल ने वाला फार्म भी नहीं दिया जाता जिससे वह अपना फार्म भरकर जमा कर सके।

रविवार को नहीं खुलता एटीएम
सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर के स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के षाखा परिसर में एटीएम लगा भी है  जो रविवार को बंद रहता जिससे आम लोगांे को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की सुबह जब लोग अपने-अपने काम के लिए निकलते तो बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे देखा की लम्बी कतार लग हुई है। खाता धारकों का कहना है कि एटीएम में 24 घंटा सेवा उपलब्ध रहना चाहिए जिससे आम जन को दिक्कत न हो। लेकिन असलियत कुछ और ही है। देखा जाए तो बैंक परिसर पर एटीएम होेने के नाते एटीएम को सुबह 10 बजे से खोल दिया जाता है। षाम को चार बजते-बजते बंद कर दिया जाता है। जिससे आम जन मानस को काफि दिक्कतों का समाना करना पड़ा रहा है।

Related

जौनपुर 1755500301407261950

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item