नागरिकों की सुविधाओं की मांग के समर्थन में जन सेवा संघ का धरना संपन्न

  हैदराबाद।  जन सेवा संघ के तत्वावधान में दोपहर 2 बजे से इंदिरा पार्क में नागरिकों की सुविधाओं कि मांमांग के लिए एक विशाल गैर राजनीतिक धरना आयोजित किया गया धरना आयोजित एक संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जन सेवा संघ के महामंत्री सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि धरना का उदेश्य हैदराबाद के सभी नागरिक लोग एक पारम्परिक शहर कि मांग करते हुए कहा कि एक अच्छी सरकार और उतर दायी सरकार जो भ्रष्टाचार व जातिवाद मुक्त हो सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता और कुशल कार्य पध्दति सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता और अच्छे परिणाम प्रदूषण की  समस्या व ठिक से    साफ सफाई यातायात में बाधा उत्पन्न न हो एवं अच्छी सडकें  तथा पानी व बिजली की आपूर्ति ठिक ढंग से हो आगे  महामंत्री ने कहा कि धरना में सरकार से मांग करता हूं कि व्यवसायिक अस्पतालों व  स्कूलों का विकास क्यो नहीं हो रहा है  इसके साथ ही संघ के पूर्व महा मंत्री     बिनय कुमार यादव ने  धरना प्रदर्शन के दौरान   कहा कि सेव हैदराबाद कैम्पेन नाम से जो जन सेवा संघ के तत्वावधान में धरना का आयोजन जो किया गया है वो किसी राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं है और ये धरना  एक दिन के लिए नहीं हैं बल्कि जब तक हैदराबाद में पुरी व्यवस्था जबतक ठिक नहि हो जाती है तब तब ये धरना हरेक तिन महीने में एक बार होते रहेगा आगे  यादव ने बताया कि न्यायालय में किसी भी प्रकार का मामला का समाधान में 20 वर्ष लग जाते हैं जबकि किसी वारदात को अंजाम देने में माफिया दल 20 घंटे का समय  लेता है इसके साथ ही संघ के   आर, पी .सिंह ने कहा कि सेव हैदराबाद कैम्पेन एक ऐसा अभियान है जो हैदराबाद को ही नहीं बल्कि पूरे देश को ठीक करने में सक्षम हैं उनहोंने कहा कि देश के हरेक शहर व गांवों के एक  आदमी का अधिकार बनता है कि सरकारी स्कूलों व अस्पताल पर नजर रखे हम सरक से पूछना चाहते हैं कि जितने भी सरकारी स्कूल व कॉलेज अस्पताल के पदाधिकारी है वो अपने - अपने बच्चों को सरकारी  स्कूलों में क्यों नहीं पढाते है  अपने परिवार को सरकारी अस्पताल में इलाज क्यो नही कराते हम कहते हैं कि जब तक सरकारी पदाधिकारी सरकार कि दि हुइ व्यवस्था को खुद नहीं अपनायेंगे तब तक देश का विकास  नहीं हो सकता है  और मैं वादा करता हूं कि सेव हैदराबाद कैम्पेन बहुत जल्द  इस अभियान से सरकारी व्यवस्था को ठीक कर के  रहेगा इस अवसर पर के डी  चौबे,  अजय सिंह., अखिलेश मिश्रा , डी  डी तिवारी,  राजु ओझा,  पीपी  पांडेय,  राजनारायन सिंह,  एस पी सिंह,  वीडी , चौबे,  संजीत सरमा  ,सीताराम ठाकुर,  बी एस , उपाध्याय , राना अजय सिंह,  हरी सिंह, नवीन बिहारी, सुबोध सिंह,  नरेंद्र प्रसाद,   एल, एम,  चौधरी, मदन लाल रावत आदि          

Related

जौनपुर 3150018819464354616

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item