जनपद के व्यापारियों ने एडीएम गंगाराम को दी विदाई
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_559.html
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा जिला महामंत्री अशोक साहू के आवास पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंगाराम गुप्ता के तबादले पर विदाई समारोह हुआ जहां अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज इस समारोह में हम सभी एक व्यापारी हितैषी अधिकारी से अलग हो रहे हैं जिसका हमें सदैव दुख रहेगा। इसी क्रम में श्री गुप्ता ने कहा कि मैं जब भी आम लोगों व व्यापारियों के बीच में गया, हमेशा कानूनी बात न करके व्यवहारिक बातों पर ध्यान दिया। इसके अलावा युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, नगर अध्यक्ष आलोक सेठ, अशोक साहू, प्रदीप सिंह सहित अन्य व्यापारी नेताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जावेद अजीम ने किया। इस अवसर पर शिवकुमार साहू, अनवारूल हक, दयाराम वैश्य, विजय केडिया, दानिश सिद्दीकी, राजू जायसवाल, नन्हे साहू, आलम, अमरनाथ मोदनवाल, राम सजीवन मोदनवाल, मनोज साहू, गगन जायसवाल, रितेश साहू, सुभाष अग्रहरि आदि मौजूद रहे।