माल गाडी मे आग लगने से मचा अफरा तफरी
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_835.html
जलालपुर (जौनपुर )। वाराणसी जफराबाद रेलप्रखण्ड के जलालगंज स्टेशन पर माल गाडी के एक डिब्बे मे रविवार की देर रात मे आग लगने से स्टेशन पर अफरा तफरी मच गयी । बताते है कि मुगलसराय से कोयला लादकर कटरा जा रही अप कटरा माल गाडी को स्टेशन पर रोक कर पटना मथुरा एक्सप्रेस व पटना कोटा पास कराया जा रहा था कि माल गाडी के बीच के एक बोगी से धुआ उठता देख स्टेशन पर बैठे एक यात्री ने डिब्बे से धुआ निकलने कि सूचना गाडी के गार्ड विजय कुमार सिंह को दिया सूचना पाकर गार्ड ने गाडी के डिब्बे मे आग लगने कि सूचना स्टेशन मास्टर को दिया स्टेशन मास्टर ने आग लगने कि सूचना सम्बन्धित अधिकारीयो सहित अग्नि शमन को दिया सूचना के लगभग 25 मिनट बाद अग्निशमन कि दो टीम मौके पर पहुॅच गई अग्निशमन अधिकारी के0 के0 ओझा के साथ कास्टेबुल बनारसी प्रसाद यादव .रामराज. राकेश चौबे .गुलाब प्रसाद आग बुझाने का प्रयास करने लगे स्टेशन के चहार दिवारी होने तथा अगल बगल कुआॅ इत्यादि न होने के कारण अग्निशमन कर्मचारी को काफी परेशानी का सामना करना पडा भारी मसक्कत के बाद लगभग दो ढाई घंटे के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। डाउन लाइन पर अग्निशमन कि पाइप बिछी होने के कारण गुझिया एक्सप्रेस टेन भी घंटो आउटर सिग्नल पर खडी रही जिससे यात्रीयो को भी भारी परेसानीयो का सामना करना पडा माल गाडी के डिब्बे मे आग किन परिस्थितियो मे लगी यह पता नही चल सका ।