
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सचिव लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त सूचनानुसार सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (विशेष चयन) प्रारम्भिक परीक्षा 15 के सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र का आयोजन 10 मई को एक सत्र में पूर्वान्ह साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे तक पुनः जनपद के 37 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को शान्तिपूर्ण/नकलविहीन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु अधिकारियों को सचल दस्ते के रूप में 37 स्टैटिक, 13 सेक्टर, जोनल मजिस्टेªट के रूप में उपजिलाधिकारी मडि़याहूं, जिला विकास अधिकारी, जिला वन अधिकारी, उपजिलाधिकारी केराकत तैनात किये गये हैं जो परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र पर शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा परीक्षा की सुचिता बनाये रखने हेतु चक्रमण करते रहेंगे। अपर जिला मजिस्टेªट नोडल अधिकारी समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी रहेंगे। सम्बन्धित बैठक 8 मई को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टेªट मीटिंग सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है।