
जौनपुर। नगर के ताड़तला अन्तर्गत बजरंग घाट पर स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर का स्थापना दिवस 8 मई दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा जिसके मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि उक्त अवसर एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुये पुनः मंदिर स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी। इस दौरान विधि-विधान से पूजा-पाठ के बाद प्रसाद का वितरण होगा। मालूम हो कि उक्त विंध्यवासिनी देवी मंदिर की स्थापना 17 वर्ष पहले 8 मई को हुई थी जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष शोभायात्रा निकालकर मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। आयोजन समिति ने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की पुरजोर अपील किया है।