पूविवि के डा. मनोज मिश्र का जनपद आगमन पर हुआ स्वागत

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार व पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक डा. मनोज मिश्र को विज्ञान संचार का पुरस्कार मिलने के बाद गुरूवार को जनपद आगमन पर शिक्षकों व छात्रों ने स्वागत किया। मालूम हो कि पीजेटीएसएयू हैदराबाद विवि के सभागार में बीते 3-4 मई को कृषकों के सशक्तीकरण हेतु कृषि नवाचार विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विज्ञान संचार में उत्कृष्ट योगदान हेतु डा. मनोज मिश्र को सम्मानित किया गया था। डा. मिश्र वैज्ञानिक जागरूकता हेतु पिछले कई वर्षों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में सक्रिय रहे हैं। शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस में वैज्ञानिक मनोवृत्ति के प्रसार हेतु उन्होंने कई कार्यशिविरों का आयोजन भी किया है। यह पुरस्कार आईसीएआर व सीआरआईडीए हैदराबाद के निदेशक डा. श्रीनिवास राव, आईआईआरआर के निदेशक डा. वी. रवीन्द्र बाबू एवं कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बंगलौर के कुलपति डा. एच शिवान्ना द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ डा. मनोज मिश्र को प्रदान किया गया था। संगोष्ठी में 1200 से अधिक विवि के शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, शोधार्थी एवं कृषि अनुसंधान से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया था। साथ ही डा. मिश्र को मास मीडिया के जरिये पूर्वी उत्तर प्रदेश में कृषि संचार पर उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुति हेतु बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों ने विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में डा. मिश्र के आगमन पर स्वागत किया। इस मौके पर छात्र अंकित जायसवाल, नरेन्द्र गौतम, कुलदीपक पाठक, प्रमोद सोनकर, राजेश, रिजवान, मनीष पाण्डेय सहित विभाग के शिक्षक डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. रूश्दा आजमी के अलावा अन्य मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6384096603632720054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item