एक बार फिर आया भूकम्प, आम जनता में दहसत

जौनपुर में आज एक बार फिर भूकम्प के झटके आ गया जलजला आते ही घर और दफ्तरों में बैठे लोग भागकरबाहर आ गए।  जिस समय भूडोल आया था उस समय उधर डीएम कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई कर रहे थे उधर एसपी समेत पूरे पुलिस के अधिकारी अपने अपने दफ्तर में बैठकर जनता की समस्या सुन रहे थे। भूकम्प आते ही सभी अधिकारी कर्मचारी दफ्तर छोड़करभाग निकले।
 मंगलवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक धरती हिलने लगी जिसके चलते सभी वस्तुओं मंे भी कम्पन्न होने लगी। इसको देखते हुये हर कोई घर, दुकान, कार्यालय आदि से निकलकर बाहर की ओर भागा। इस अफरा-तफरी का कारण भूकम्प रहा। जानकारी के अनुसार आज एक बार फिर भूकम्प के झटके आये जिसको देखते ही लोग भागकर घर से बाहर आ गये। बीते 25 अप्रैल को नेपाल में आये भूकम्प के बाद जौनपुर में आज भूकम्प के 2 झटके महसूस हुये जिसमें एक साढ़े 12 बजे एवं दूसरा 1 बजकर 10 मिनट पर आये। पहला झटका तेज था जबकि दूसरा कम तीव्रता वाला रहा। लोगों की मानें तो पहला झटका 12 बजकर 36 मिनट पर आया जो 10 से 15 सेकेण्ड तक रहा। दूसरा झटका 1 बजकर 10 मिनट पर आया जो कम तीव्र था। जानकारों की मानें तो रियेक्टर स्केल पर पहले झटके की कम्पन्न 7.4 बतायी गयी। देखा गया कि घरों से बाहर निकले लोग दूर-दराज रह रहे परिजनों का हालचाल जानने लगे। हालांकि बाद में सब कुछ सामान्य रहा।

Related

जौनपुर 6900064422587231571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item