16 जुलाई को पीएम मोदी पहुंच सकते हैं काशी
https://www.shirazehind.com/2015/07/16.html
वाराणसी.
पीएम नरेंद्र मोदी का 28 जून का प्रस्तावित वाराणसी दौरे मौसम के कारण
रद्द हो गया था। इसके बाद उनके एक बार फिर आगमन को लेकर तारीख तय की जा रही
है। सूत्रों के अनुसार, वह 16 जुलाई को ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन कर सकते
हैं। हालांकि, मेयर रामगोपाल मोहले का कहना है कि अभी पीएमओ की तरफ से ऐसी
कोई सूचना नहीं आई है। उन्होंने कहा कि तारीख तो नहीं है लेकिन पीएम मोदी
के इसी महीने आने की संभावना है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के लिए रहे मोदी इस बार
चार घंटे के बजाया आठ घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में बिताएंगे। इस दौरान वे
तमाम योजनाओं की शुरुआत करने के बाद सभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके
लिए बड़े नेताओं के बीच अभी से मंथन चल रहा है।
पीएम ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के साथ ही डीरेका में बिजली सुधार की 571
करोड़ रुपए की योजना का भी शुभारंभ भी करेंगे। योजना के तहत पुरानी काशी
यानी मां गंगा के 84 घाटों से शहर की ओर दो किमी के दायरे में आने वाले
क्षेत्र में हाई टेंशन और लो टेंशन तार समेत सभी उपकरण भूमिगत किए जाएंगे।
चौक और कज्जाकपुरा में 33 केवी के दो नए उपकेंद्र भी बनाए जाएंगे। इसी
योजना के तहत सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जाएगा। 33 केवी उपकेंद्रों पर
सौर ऊर्जा के सिस्टम लगाए जाएंगे ताकि बिजली कटौती के दौरान अंधेरा न हो।

