ट्रक की चपेट में आने से दो बैंक कर्मी बुरी तरह जख्मी एक का पैर गायब
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_68.html
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर जौनपुर की तरफ से जा रही जौनपुर गौस सर्विस के मालिक अनुज विक्रम सिंह की ट्रक कही जा रही थी। इसी केनरा बैंक बदलापुर ब्रांच के मैनेजर और कैशियर एक बाईक पर सवार होकर कही जा रहे थे। इसी बीच भलुहायी गांव के पास अचानक बाईक और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमें कैशियर का एक पैर ट्रक की चक्का से बुरी तरह से पीस गया है और ब्रांच मैनेजर बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनो को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा वहां पर डाक्टरो ने दोनो की हालत नाजुक देखते हुए जौनपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
